गुरुग्राम में साइकिल के लिए झगड़े में युवक की ईंट मारकर हत्या
गुरुग्राम में साइकिल के लिये झगड़ा, साथ शराब पी, फिर मार डाला
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वे सब और मृतक हीरा कुमार एक निजी कंपनी में लेबर का काम करते थे। छह अक्टूबर 2025 की रात को वे सब हीरा कुमार ने साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान आरोपी हमीदुल रहमान का हीरा कुमार से उसकी साइकिल ले जाने पर झगड़ा हो गया। जिसके चलते उनकी आपस में कहासुनी हो गई और उन्होंने लात गुस्से व पत्थर से हीरा कुमार को चोंटें मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस टीम द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को सफदरजंग में तोड़ा दम
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार छह अक्टूबर सोमवार को पुलिस चौकी धनकोट अंतर्गत थाना राजेंद्रा पार्क गुरुग्राम में बालाजी अस्पताल से एक व्यक्ति के घायल होकर दाखिल होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस मौक पर पहुंची। घायल व्यक्ति बयान देने की स्थिति में नहीं था। उसे गंभीर अवस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां भी घायल व्यक्ति के बयान दर्ज नहीं किए जा सके। मंगलवार को उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी आरोपी व उसका भाई पिछले दस साल से एक निजी कंपनी में लेबर का काम करते थे। जी-99 सोसाइटी सेक्टर-99 गुरुग्राम में बनी झुग्गियों में उसका भाई रहता था।
छह अक्टूबर को उसे सूचना मिली थी कि उसके भाई हीरा कुमार को झुग्गियों में रहने वाले संजय दास, प्रश्नजीत व हमीदुल रहमान द्वारा लात-घूसों व पत्थर से चोंटें मारी। जब लोग वहां पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गए। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया।