Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अगवा कर युवक की पिटाई से मौत, 15 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर

परिजनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में पुलिस अधीक्षक से मिलने जाते मृतक अंकित के परिजन। हप्र
Advertisement

रेवाड़ी में शहर के युवक अंकित उर्फ चमन की अपहरण के बाद पिटाई से हुई मौत के मामले में 15 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे आक्रोशित परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर लिखित शिकायत दी और न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है।

मोहल्ला आदर्श नगर निवासी मृतक अंकित के पिता ओमप्रकाश ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा 15 अक्तूबर को अपने साथियों के साथ झज्जर रोड बाइपास से जा रहा था। इसी दौरान अनुज उर्फ डॉक्टर, शिवम सैनी, मनु सैनी, तरुण उर्फ तन्नू, हर्ष उर्फ तोतला सहित कई अन्य युवकों ने साजिश के तहत अंकित को रोका और उसका अपहरण कर लिया।

Advertisement

आरोपी अंकित को गांव गोकलगढ़ क्षेत्र की एक बणी (जंगल) में ले गए, जहां उन्होंने उस पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे मरा समझकर वहीं छोड़कर फरार हो गए। बाद में लोगों की मदद से अंकित को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 अक्तूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisement

पीड़ित पिता ने कहा कि वारदात के चश्मदीद गवाह मौजूद हैं और एफआईआर में सभी आरोपियों के नाम दर्ज हैं। इसके बावजूद सिटी थाना पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया। आरोपियों के खुलेआम घूमने और गवाहों को धमकाने की भी शिकायत की गई है।

ओमप्रकाश ने कहा कि यदि एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ताकि उनके बेटे को न्याय मिल सके।

Advertisement
×