ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

युवती को भगा ले जाने पर युवक की पीट कर हत्या

परिजनों की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

सिरसा, 31 मई (हप्र)

चौपटा थाना क्षेत्र के गांव रूपावास में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक युवक के पिता की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में गांव रूपावास निवासी रामेश्वर ने बताया कि उसके बेटे सांवरा राम को गांव में ही रहने वाले रोहताश और उसके रिश्तेदारों तुलसी, निखिल, मुकेश, जगदीश, सेठी, बाला और राजू के रस्सियों से बांधकर बुरी तरह से पीटा। इस वारदात के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सांवरा राम को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि सांवरा राम और उसका चचेरा भाई ईश्वर गांव से दो युवतियों को लेकर भाग गए थे। इसके बाद बीती 25 अप्रैल को गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया, तो उन दोनों के परिवार गांव छोड़कर अपनी रिश्तेदारी में रहने के लिए चले गए। बाद में सांवरा के साथ गई युवती घर लौट आई।

इसके बाद 30 मई शुक्रवार को सांवरा भी अपनी भाभी ममता और पिता रामेश्वर के साथ गांव वापस आ गया। वहीं सांवरा का चचेरा भाई ईश्वर गांव की युवती के साथ ही लिव इन में रह रहा है और वह गांव में नहीं लौटा। सांवरा व उसके चचेरे भाई के संग भागी युवती का घर आमने सामने है। इसी रंजिश में 30 मई की रात को जब सांवरा अकेला जा रहा था तो उस युवती के परिजनों ने उसे घेर लिया और लाठी डंडों से पिटाई की।

Advertisement