बिलासपुर के आईलेट सेंटर पर युवक ने दागी 14 गोलियां
यमुनानगर का बिलासपुर बृहस्पतिवार को गोलियां से दहल गया। जहां एक के बाद एक 14 गोलियां चली। जानकारी के अनुसार बाइक पर आए दो युवकों ने जगाधरी-बिलासपुर रोड स्थित एक आईलेट सेंटर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गनीमत रही कि सेंटर संचालक दोनों साथी पंद्रह मिनट पहले ही सेंटर से बाहर निकले थे। हमलावरों ने सेंटर के शीशे व सीलिंग पर गोलियां दागी। इससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया। पुलिस को मौके से बड़ी संख्या में खाली व दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने सेंटर की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो नकाबपोश हमलावर पावर हाउस के सामने स्थित फ्लाइंट कलर्स आईलेट सेंटर के सामने आकर रुके। सीसीटीवी से मिली फुटेज के अनुसार एक हमलावर बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरा हाथ में गन लेकर सेंटर के अंदर घुस गया। उसने सेंटर में रिस्पेशन पर बैठी लड़की व एक अन्य कर्मचारी को धमकाते हुए शीशे व सीलिंग पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। इससे कर्मचारी बुरी तरह से सहम गए। थोड़ी देर बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर साढौरा की ओर फरार हो गए। बाद में कर्मचारियों ने हमले की सूचना पुलिस व सेंटर के मालिक को दी।
सूचना पर डीएसपी बिलासपुर हरविंद्र सिंह, एसएचओ कुलदीप सिंह, एएसआई जगदीप मोर, एएसआई अशोक कुमार व एएसआई मनीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीन आफ क्राइम टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। डीएसपी हरविंद्र सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। उनका दावा है कि आरोपियों की पहचान हर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी के निर्देशानुसार टीमें बना कर जिले में लगा दी गई हैं।