लाइव वीडियो बनाकर युवक ने खाया जहर, मौत
गांव मालखेड़ी निवासी एक 28 वर्षीय विक्रम ने लाइव वीडियो बनाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने कैथल बस स्टैंड के पीछे ग्योंग रोड पर युवक को बेसुध देखा तो कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवक ने जहरीला पदार्थ खाने से पहले दो वीडियो बनाई। उनमें एक महिला सहित तीन लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। सूचना मिजने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर महिला और एक सैनिक सहित 3 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। मृतक विक्रम दो बच्चों का पिता था और कंप्यूटर आपरेटर का कार्य
करता था। मृतक के भाई प्रदीप ने कहा कि उसका भाई एक महीने से डिप्रेशन में चल रहा था। उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था। मृतक के चाचा संदीप ने बताया कि उसके भतीजे ने वीडियो में महिला सहित तीन के नाम ले रखे हैं। ये कैथल निवासी सुमन, कैलरम निवासी उसका भाई नन्हा फौजी और तीसरा कैथल निवासी शुभम है। तीनों उसे एक महीने से परेशान कर रहे थे।