Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छात्रा की चलती कार पर चढ़ा युवक, बीच रोड पर लात मारकर शीशे तोड़े

A young man climbed on a girl student's moving car, broke the glass by kicking it in the middle of the road
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 5 जुलाई (हप्र) : छात्रा की चलती कार पर एक सिरफिरा युवक चढ़ गया और खूब ड्रामा किया। एक युवक ने कॉलेज से पेपर देकर लौट रही छात्रा की कार पर हमला कर दिया। आरोपी युवक दौड़ता हुआ आया और बोनट पर चढ़कर शीशे पर लातें मारी। इससे शीशा टूट गया। इसके बाद युवक ने पीछे की खिड़कियों को भी मुक्का मारकर तोड़ने की कोशिश की।

कार के अंदर बैठी छात्रा अचानक हुई इस हरकत से सहम गई। हालांकि उसने युवक की इस करतूत का वीडियो बना लिया और पुलिस को भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवक विशेष समुदाय से है और छात्रा का क्लासमेट रह चुका है। आरोप है कि वह 3 साल से छात्रा के पीछे पड़ा है। हमला करने के बाद से वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Advertisement

बीए सेकेंड ईयर की छात्रा चलती कार पर किया हमला

यह मामला फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज की छात्रा से जुड़ा है। पीडि़ता बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है, जो परीक्षा देने कॉलेज आई थी। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पढ़ाई के साथ साथ वह एक लैब में भी काम करती है। परीक्षा देने के बाद शाम को वह लैब में ही काम करने वाले एक लड़के के साथ कार से घर लौट रही थी।

आरोपी कर रहा 3 साल से पीछा: छात्रा

मामले में छात्रा ने बताया कि जब वह अजरौंदा चौक रेड लाइट पहुंची तो आरोपी युवक अमान खान दौड़ता हुआ आया और बिना कुछ कहे कार के बोनट पर चढ़ गया। लात मारकर आगे का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद वह नीचे उतरकर कार की खिड़कियों पर भी हमला करने लगा। अचानक हुए इस हमले से वह डर गई। हालांकि उसने अमान का हमला करते हुए वीडियो जरूर बना लिया। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

अमान खान पल्ला इलाके का रहने वाला है। अमान उसके साथ 10वीं में पढ़ा था। स्कूल खत्म होने के बाद दोनों के बीच में बात नहीं हुई थी। मगर, इसके बावजूद भी अमान उसके पीछे पड़ा हुआ था। जब वह पेपर देने आई तो अमान वहां पहले से ही दूसरी गाड़ी में अपने साथियों के साथ मौजूद था।

छात्रा के मुताबिक, जैसे ही वह कॉलेज से बाहर निकली, अमान उसके पास आया और बात करने की कोशिश की। मगर, वह उसे इग्नोर कर अपने रिश्तेदार के साथ कार में जाकर बैठ गई। बात न करने से अमान गुस्से में आ गया। इसके बाद उसने उनकी कार पर हमला किया और फरार हो गया।

चलती कार पर चढ़ने वाले आरोपी की तलाश शुरू

सेक्टर 16 पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश ने बताया कि छात्रा भी पल्ला इलाके की ही रहने वाली है और जो युवक कार में उसके साथ था, वह भी इसी इलाके का रहने वाला है। आरोपी 2.3 साल से छात्रा के पीछे पड़ा है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Advertisement
×