हाईवे पर युवक ने खाया कीटनाशक
पानीपत, 20 जून (हप्र)
पानीपत में हरिद्वार हाईवे स्थित सनौली खुर्द पुलिस थाना के सामने सड़क पर शुक्रवार शाम को एक युवक ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे सनौली खुर्द स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक के पिता पहल सिंह ने कहा कि उसके लड़के विशाल की पत्नी 8 जून की रात को बिना बताये घर से चली गई। पुलिस ने विशाल की शिकायत पर 9 जून को गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि विशाल व परिजन बहू की तलाश को लेकर पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, पर पुलिस वाले कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने विधायक मनमोहन भडाना व डीएसपी समालखा से मिलकर भी विशाल की पत्नी की तलाश करने को लेकर गुहार लगाई लेकिन फिर भी सनौली खुर्द थाना पुलिस तलाश नहीं कर रही है। परिजनों ने सनौली खुर्द थाना पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। पहल सिंह ने बताया कि इसी से परेशान होकर शुक्रवार को उसके लड़के विशाल ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। पिता पहल सिंह ने बताया कि 26 वर्षीय विशाल के चार बच्चे हैं। बता दें कि युवक विशाल की पत्नी पिछले माह 18 मई को भी घर से लापता हो गई थी। पुलिस ने 21 मई को उसको बरामद किया गया था।
युवक विशाल निवासी गांव जलालपुर प्रथम की शिकायत पर उसी दिन 9 जून को गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस उसकी पत्नी की तलाश में लोकेशन का पता चलते ही निरंतर रेड कर रही है। पिछले माह 18 मई को भी इसी विशाल की पत्नी लापता हो गई थी और पुलिस ने उसको 21 मई को बरामद करके विशाल को सौंप दिया था। युवक पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने को लेकर इस तरह का ड्रामा कर रहा है। पुलिस के पास सीसीटीवी की सारी रिकार्डिंग है। युवक ने थाने के सामने क्या खाया है, इसका अभी पता नहीं है।
-विनोद कुमार, थाना प्रभारी, सनौली खुर्द