Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घास उखाड़ती महिला के हाथ में आए सांप, दो मजदूर बेहोश

मंगलवार को श्री कपिल मुनि माइनर पर काम कर रही मनरेगा महिला मजदूरों के साथ एक हादसा हो गया। घास साफ करते समय दो सांप एक महिला मजदूर के हाथ में आ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सांपों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कलायत में श्री कपिल मुनि माइनर पर काम कर रही मनरेगा महिला मजदूर। -निस
Advertisement

मंगलवार को श्री कपिल मुनि माइनर पर काम कर रही मनरेगा महिला मजदूरों के साथ एक हादसा हो गया। घास साफ करते समय दो सांप एक महिला मजदूर के हाथ में आ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सांपों को देखकर दो महिला मजदूर बेहोश हो गईं, जबकि भगदड़ में करीब आधा दर्जन मजदूरों को चोटें भी आई।

घटना दोपहर करीब साढ़े 11 बजे की है, जब गांव बालू गादड़ा पट्टी के लगभग चार दर्जन मजदूर श्री कपिल मुनि माइनर पर काम कर रहे थे। उसी दौरान एक महिला मजदूर संतोष घास उखाड़ रही थी, तभी घास के साथ दो सांप उसके हाथ में आ गए। महिला के सांपों को झटकने पर वे उसके पैरों से लिपट गए, जिससे संतोष और एक अन्य मजदूर सुषमा डर के मारे बेहोश हो गई।

Advertisement

हादसे की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी गई। सुषमा को प्राथमिक उपचार के बाद होश आ गया, लेकिन संतोष को इलाज के लिए कैथल स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

मजदूरों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब माइनर खाली थे, तब उन्हें काम नहीं दिया गया, लेकिन अब जब माइनर में पानी है तो उनसे जान जोखिम में डालकर काम करवाया जा रहा है। उन्होंने मनरेगा मजदूरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

इस संबंध में बीडीपीओ रितु शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एबीपीओ को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में मनरेगा मजदूरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Advertisement
×