मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चिल्ड्रन पार्क से महिला व उसके दोस्त को 50 हजार रुपये लेते पकड़ा

कैथल, 2 जून (हप्र) कैथल में हनी ट्रैप करने के एक मामले में शहर थाना की पुलिस ने महिला सहित दो आरोपी काबू किए हैं। इस मामले में शहर थाना की पुलिस टीम ने सोमवार शाम के समय शहर के...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

कैथल, 2 जून (हप्र)

कैथल में हनी ट्रैप करने के एक मामले में शहर थाना की पुलिस ने महिला सहित दो आरोपी काबू किए हैं। इस मामले में शहर थाना की पुलिस टीम ने सोमवार शाम के समय शहर के चिल्ड्रन पार्क से महिला व उसके दोस्त को 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई शहर थाना की प्रभारी इंस्पेक्टर गीता रानी की टीम ने की है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता रानी ने बताया कि अप्रैल, 2025 में शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने शहर थाना में अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा शहर निवासी एक युवक सहित तीन आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था।

Advertisement

इस केस को वापस लेने की मांग पर महिला ने आरोपी युवक से करीब दो लाख रुपये की मांग की थी। यही नहीं आरोपी 80 हजार रुपये महिला को दे भी चुका था। इसके बाद ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आरोपी युवक की पत्नी ने भी शहर थाना में महिला के ​खिलाफ ब्लैकमेल करने की ​शिकायत दी थी। इसके बाद सोमवार को योजना बनाते हुए शहर थाना की पुलिस टीम ने आरोपी युवक को 50 हजार रुपये के साथ महिला को देने के लिए भेजा। इस दौरान महिला के साथ ही उसका एक दोस्त शहर निवासी सुशील भी रुपये लेने पहुंचा था। इसके बाद आरोपी ने महिला को 50 हजार रुपये दिए तो उसे पुलिस की टीम ने काबू कर लिया। शहर थाना की प्रभारी इंस्पेक्टर गीता रानी ने बताया कि इस मामले में महिला व उसके दोस्त के ​खिलाफ रुपये ऐंठने के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और वर्तमान में अर्जुन नगर में किराये पर रहती है।

Advertisement
Show comments