मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कुंवारी गांव में बनेगा अत्याधुनिक पशु चिकित्सा अस्पताल, किया शुभारंभ

A veterinary hospital will be built in Kunwari village, inaugurated
file pic
Advertisement

हांसी, 17 अप्रैल (निस)

उपमंडल के कुंवारी गांव में पशुपालकों की पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। बृहस्पतिवार को स्थानीय विधायक विनोद भयाना ने गांव में एक नवीन पशु चिकित्सा अस्पताल के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आधारशिला रखी गई और निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया।

Advertisement

विधायक भयाना ने इस अवसर पर कहा कि लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह अस्पताल आगामी 6 महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। यह चिकित्सा केंद्र पशुपालकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जिससे उन्हें अपने पशुओं के इलाज के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। चिकित्सा सुविधाएं अब उनके द्वार के समीप ही उपलब्ध होंगी।

विधायक ने कहा- पशुधन की देखरेख में सुधार आएगा

भयाना ने कहा कि कुंवारी गांव के लोग लंबे समय से पशु चिकित्सा अस्पताल की मांग कर रहे थे, जो आज पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे पशुधन की देखरेख में सुधार आएगा, जिससे पशुपालकों की आय में भी वृद्धि होगी। विधायक ने इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही पशुपालन कल्याण योजनाओं की जानकारी भी दी और ग्रामीणों से इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पशुपालकों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

पशु चिकित्सा अस्पताल का शुभारंभ, बोले-जन समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

विधायक भयाना ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से जन समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर गांव के सरपंच मंदीप, बलवंत नंबरदार, पूर्व सरपंच राजेश धमाणा, डॉ. सुशील, भूपेंद्र यादव, बनवारी लाल, बिजेंदर, मास्टर सुभाष सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे>

पशु अस्पताल के सर्जन पर हमला, आरोपी काबू

Advertisement
Tags :
Kunwari villageveterinary hospitalकुंवारी गांवनवीन पशु चिकित्सा अस्पतालपशु चिकित्सा अस्पतालविधायक विनोद भयाना