वेटनरी डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट, बोला- मैं भी सिस्टम से लड़ रहा
दो पुलिस अफसरों के सुसाइड से सरकारी तंत्र पर उठ रहे सवाल
प्रदेश में 2 पुलिस अधिकारियों की आत्महत्याओं के बाद सरकारी सिस्टम पर उठ रहे सवालों के बीच फतेहाबाद के एक सरकारी वेटरनरी सर्जन ने भी अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर साझा की। गांव नागपुर में तैनात डॉ. जगत पाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये वीडियो में कहा कि प्रॉपर्टी डीलरों ने उनकी जमीन पर धोखे से कब्जा कर लिया और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। इसकी शिकायत वह एसएचओ, एसपी से लेकर सीएम नायब सैनी तक को दे चुके हैं, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा। वह सिस्टम से लड़ रहे हैं, आत्महत्या नहीं करेंगे, मगर सवाल ये है कि आखिर कब तक। उन्होंने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद गांव ढींगसरा में 16 एकड़ 3 कनाल जमीन 5 हिस्सों में बंटी थी, जिसमें करीब साढ़े 9 एकड़ जमीन उनके भाई राजपाल व मां लीला देवी के संयुक्त नाम थी। प्रॉपर्टी डीलरों ने मिलीभगत से यह जमीन बेच दी। तहसीलदार को आपत्ति देने के बावजूद रजिस्ट्री हो गई। अब एसडीएम कोर्ट में मामला विचाराधीन है और स्टे के बावजूद जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को कई शिकायतें दीं, मगर कार्रवाई नहीं हुई। 24 सितंबर को उनकी जमीन पर लगी कपास की फसल ट्रैक्टर से नष्ट कर दी गई। इस पर 6 अक्तूबर को एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में भट्टू थाने के प्रभारी राधेश्याम का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद है और जमीन खरीदारों का दावा है कि उन्होंने रकम देकर खरीद की है। लीगल ओपिनियन मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। फसल नष्ट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।