लड्डू गोपाल की ड्रेस मेकिंग के लिए दनौदा में खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर
नरवाना, 24 अप्रैल (निस)
देश में लड्डू गोपाल के परिधानों एवं उससे जुड़े उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा। एक जून से दनौदा में ही ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। राह क्लब नरवाना के अध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि इस समय गांव धमतान साहिब एवं दनौदा में दस से अधिक महिलाएं लड्डू गोपाल की ड्रेस बनाकर अपनी आजीविका चला रही हैं। संस्था के महिला सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत संगठन से जुड़ी दस से अधिक महिलाओं को कान्हा की ड्रेस एवं इससे जुड़े दूसरे प्रकार के उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। ये महिलाएं हिसार व भिवानी शहर में उम्दा किस्म की कान्हाजी की पोशाक तैयार करके उससे अपनी आजीविका चला रही हैं। वे कन्हैया जी की जीरो अंक से लेकर दस नंबर तक की ड्रेस तैयार कर रही हैं। दनौदा में ट्रेनिंग सेंटर में कान्हाजी की फैंसी पोशाक, जरी वाली पोशाक, लड्डू गोपाल का ट्रेवलिंग बैग, मंदिर के पर्दे, आसन, लड्डू गोपाल के इंडोर गेम, खिलौने, फैंसी झूले, मोती के झूले, फैंसी फूल बंगले, गाय-बछड़े के सेट, भोग की थाली, माखन-मटकी, बच्चों की श्रीकृष्ण-राधा के फैंसी ड्रेस तैयार करना सिखाया जाएगा।