विकास कार्यों में अनियमितता की जांच के लिए पंचकूला से पहुंची टीम
उकलाना में विकास कार्यों में हुई कथित धांधली की नगर पालिका के पार्षद अरुण गोयल द्वारा शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल को दी शिकायत के आधार पर शहरी निकाय मुख्यालय पंचकूला से कार्यकारी अभियंता आनंद अग्रवाल एवं कनिष्ठ अभियंता अनूप जांच के लिए पहुंचे। आनंद अग्रवाल ने पुरानी अनाज मंडी में बने मास्कटिक रोड का निरीक्षण किया और पांच स्थानों से सैंपल भी लिए। इन सैंपलों में 14 से 23 एमएम तक इसकी मोटाई मिली जिसके सैंपल भी लिए गए जबकि कहीं भी कोई लेवल दिखाई नहीं दिया। वहीं अनेक स्थानों से मास्केटिक रोड क्रेक हुआ मिला। अपरोच रोड पर सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। इसमें पत्थर की बजाय अधिक मलबा मिला। इसके अतिरिक्त जांच अधिकारी कार्यकारी अभियंता आनंद अग्रवाल ने चर्चित एक स्वागत द्वार का निरीक्षण भी किया वहां कोई सैंपल आदि नहीं लिया गया। उस उपरांत नगर पालिका से कुछ दस्तावेजों की भी जांच की। इस जांच के दौरान तत्कालीन मास्कटिक रोड के पालिका अभियंता खेमचंद अपरोच रोड एवं महाराजा स्वागत द्वार के पालिका अभियंता अमित बेरवाल एवं मौजूदा पालिका अभियंता सुनील लांबा, कनिष्ठ अभियंता नवदीप निरीक्षण में मौजूद रहे।