जीवन भर सीखता है अध्यापक : गुरनाम मंढाण
निपुण हरियाणा मिशन के तहत स्थानीय खंड शिक्षा कार्यालय के सभागार में प्रिंटरिच कक्षाकक्ष एवं आओ स्कूल चलें परियोजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यकारी बीईओ डॉ. गुरनाम सिंह मंढाण ने अध्यापकों, मेंटर व प्रधानाचार्यों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीआरपी धर्मेन्द्र चौधरी ने निपुण कार्यक्रम की जुलाई माह की विस्तार से रिपोर्ट रखी और एक-एक बिंदु पर चर्चा की।
प्रिंटरिच कक्षा कक्ष प्रतियोगिता में पहले दस स्थानों पर आए अध्यापकों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनोहरपुर के शिक्षक अश्वनी भाटिया ने पहला, शेखपुरा खालसा के प्राथमिक शिक्षक राजेश कुमार ने दूसरा, और गोरगढ़ पाठशाला के प्राथमिक शिक्षक संजीत कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा चौथे स्थान पर बुढऩपुर बांगर स्कूल की उर्मिला देवी, रायतखाना स्कूल के राममेहर, नंदी खालसा स्कूल से प्रोमिला, छपरियां स्कूल के राम कुमार सैनी, मुसेपुर से अमरजीत सिंह, कलसौरा से इंद्रा कुमारी व गढ़पुर खालसा से अनीश कुमार को भी सम्मानित किया गया। आओ स्कूल चलें कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से सुमन वर्मा, मेंटर शैलजा, भौजी खालसा स्कूल के रणबीर सिंह व मेंटर रजत कुमार, उड़ान स्कूल से राजेश कुमार व एबीआरसी नीतू कांबोज को सम्मानित किया गया। डॉ. गुरनाम मंढाण ने अपने संबोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना स्कूलों, प्रधानाचार्यों, अध्यापकों का मुख्य दायित्व है। यदि बच्चे बहुत अधिक अनुपस्थित रहेंगे तो परिणाम अच्छा नहीं आएगा। हर बच्चा प्रतिदिन स्कूल आए इसके लिए स्कूल व अध्यापकों का बच्चों के माता-पिता के साथ जीवंत रिश्ता होना चाहिए। उन्होंने सम्मानित होने वाले अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक आजीवन सीखता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. शेखर चंद्र, कुलदीप, हजारी लाल, डॉ. राजेश, शशीभूषण, ज्योति, बीआरपी कविता, एबीआरसी डॉ. बारू राम, अनिल आर्य, सुखविंद्र कांबोज, सविता, प्रियंका, शैलजा सहित खंड के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक व एबीआरसी मौजूद रहे।