खाबड़ा कलां में खेड़ी माइनर किनारे मिला एक्सपायर दवाइयाें का जखीरा
फतेहाबाद के भट्टू कलां के गांव खाबड़ा कलां में आज सुबह खेड़ी माइनर के किनारे भारी मात्रा में एक्सपायर दवाइयों का जखीरा मिला। शुरुआत में इसे प्रतिबंधित दवाएं बताकर सोशल मीडिया पर सूचना फैला दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी...
Advertisement
फतेहाबाद के भट्टू कलां के गांव खाबड़ा कलां में आज सुबह खेड़ी माइनर के किनारे भारी मात्रा में एक्सपायर दवाइयों का जखीरा मिला। शुरुआत में इसे प्रतिबंधित दवाएं बताकर सोशल मीडिया पर सूचना फैला दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी भट्टू राधेश्याम व सरपंच प्रतिनिधि बलजीत बैनीवाल मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि प्रतिबंधित दवाएं नहीं बल्कि एक्सपायरी हैं। हालांकि इस प्रकार दवाओं को खुले में फेंकना भी गंभीर मामला है। जिस पर सरपंच प्रतिनिधि व एसएचओ की मौजूदगी में दवाओं को नियमानुसार नष्ट करवा दिया गया। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि किस शख्स ने ये हरकत की और उसके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement