ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कुरुक्षेत्र में बनेगा अत्याधुनिक सामुदायिक केंद्र

कुरुक्षेत्र (हप्र) : सेक्टर-30, कुरुक्षेत्र को शीघ्र ही एक अत्याधुनिक सामुदायिक केंद्र की सौगात मिलने जा रही है। इस परियोजना के लिए लगभग 8.15 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। सामुदायिक केंद्र में इंडोर जिम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन...
कुरुक्षेत्र में सुभाष सुधा का स्वागत करते सेक्टर के नागरिक। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र (हप्र) :

सेक्टर-30, कुरुक्षेत्र को शीघ्र ही एक अत्याधुनिक सामुदायिक केंद्र की सौगात मिलने जा रही है। इस परियोजना के लिए लगभग 8.15 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। सामुदायिक केंद्र में इंडोर जिम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन जैसी खेल सुविधाओं के साथ-साथ पर्याप्त पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। यह केंद्र न केवल सेक्टर-30 बल्कि संपूर्ण कुरुक्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है। सेक्टर-30 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सामुदायिक केंद्र के नवनिर्माण हेतु एस्टीमेट स्वीकृत करवाने पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा का पुष्पगुच्छ भेंट कर व मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के पूर्व प्रधान पं. सुरेश कुमार के नेतृत्व में वर्तमान प्रधान डॉ. केवल कृष्ण, संयुक्त सचिव जोगेंद्र सैनी, सदस्य रामदेव सैनी, टेकचंद, तेजपाल और प्रवीण उपस्थित रहे। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने आशा व्यक्त की कि सामुदायिक केंद्र का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और यह संपूर्ण क्षेत्र के लिए एक उदाहरण बनेगा।

Advertisement

Advertisement