रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन पर लगायी छबील
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजकर सुरजेवाला को दी बधाई
कैथल, 3 जून (हप्र)
कुरुक्षेत्र रोड स्थित किसान भवन पर समर्थकों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाकर रणदीप सुरजेवाला का जन्मदिन मनाया गया। किसान भवन पर कांग्रेस के पदाधिकारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सुरजेवाला समर्थकों ने विधायक आदित्य सुरजेवाला व सुदीप सुरजेवाला के हाथों केक काटते हुए रणदीप सुरजेवाला की दीर्घायु की कामना की।
नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल, अश्विनी शोरेवाला, जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान राजकुमार बैनीवाल बुढ़ाखेड़ा, उपप्रधान बलजिंद्र बनवाला, सचिव एडवोकेट रश्मि ढुल व कोषाध्यक्ष बलकार नैन, पार्षद सुशीला शर्मा, सुरेन्द्र रांझा, रामचंद्र गुर्जर ढांड, सोनू सेठ, मोहन शर्मा क्योड़क, रणबीर सरपंच, बलबीर नौच, बृजपाल राणा, नाजर सिंह, दीक्षित गर्ग, जोनी मित्तल, कविश मिड्ढा, पार्षद विजय गर्ग, शमशेर फौजी, जयकिशन मान, रोशन पाड़ला, महेश गोगिया, फूला राम बाजीगर, दलबीर पूनिया, दीप बालू, कुलदीप बालू, तेजी ढांडा, गुरदीप ढांडा, महावीर चहल ने रणदीप सुरजेवाला को एक प्रगतिशील व जुझारू नेता बताया।
कांग्रेस के अनेक साथियों ने रणदीप सुरजेवाला की लंबी उम्र के लिए गौशाला में गौमाता को हरा चारा खिलाया। शहर में अलग अलग जगहों पर रणदीप सिंह सुरजेवाला का जन्मदिन मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पत्र लिखकर रणदीप सुरजेवाला को जन्मदिन की बधाई दी।