बाबैन के मुख्य बाजार में बनेगा चौक, जाम व दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत : कैलाश सैनी
बाबैन के मुख्य बाजार स्थित बराड़ा चौक पर अब बड़ा व पक्का चौक बनकर तैयार होगा। सरकार के आदेश के बाद अब लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही बाबैन में मुख्य बाजार के मैन चौक को बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बाबैन के मुख्य बाजार से गुजरने वाले लाडवा-शाहाबाद रोड पर चौक बनने से यहां आए दिन लगने वाले जाम व दुर्घटनाओं की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। चौक बनने से यातायात व्यवस्था भी और सुचारू हो जाएगी जिससे बाजार में आने वाले लोगों की परेशानियां भी कम हो जाएगी।
मुख्यमंत्री प्रतिनिधि कैलाश सैनी मंगलवार को बीडीपीओ बाबैन रूबल दीनदयाल, व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाबैन में बराड़ा चौक का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चौक के डिजाइन, चौड़ाई और यातायात को ध्यान में रखते हुए नये चौक के निर्माण का काम शुरू करने के निर्देश दिए। कैलाश सैनी ने कहा कि बराड़ा चौक बाबैन का प्रमुख चौक है जहां से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण अक्सर मुख्यमंत्री का भी यहां से आना जाना रहता है। बाजार होने के कारण दिनभर यहा भीड़ बनी रहती है और दिन में अनेक बार यहां जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा कि पक्का चौक बनने से न केवल जाम की समस्या समाप्त होगी बल्कि दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी।
लोगों ने किया स्वागत
स्थानीय लोगों ने भी सरकार द्वारा बाबैन में मुख्य बाजार में चौक निर्माण की पहल का स्वागत किया है। ग्रामीण नरेश कुमार, प्रवेश कुमार, शिवदयाल, महेन्द्र सिंह का कहना था कि लंबे समय से यहां चौक बनाने की मांग उठाई जा रही थी जो अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश और मुख्यमंत्री प्रतिनिधि कैलाश सैनी के प्रयासों से पूरी होगी। चौक बनने से बाबैन के बाजार के सौंदर्यीकरण करने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। इस अवसर पर बीडीपीओ बाबैन रूबल दीनदयाल, एसडीओ धर्मवीर आर्य, जेई विकास सैनी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।