मार्निंग वाक पर निकले सैलानियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, महिला व पुरुष की मौत
हथवाला रोड पर गांव पावटी के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात कार की टक्कर लगने से एक महिला व पुरुष की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को दे दिया। शाम दोनों को गांव में दाह संस्कार किया गया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। पावटी निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे वह अपने 63 वर्षीय चाचा हरपाल व पड़ोस में रहने वाली 52 वर्षीय दादी राजबाला के साथ हथवाला रोड पर सैर करने के लिए गया हुआ था। उसके आगे चाचा हरपाल व दादी राजबाला सैर करते हुए जब पटवारखाना के पास पहुंचे तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कार सड़क किनारे खड़े एक बिटौड़े से टकराकर रुक गई। घायल हरपाल को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वहीं, घायल राजबाला को इलाज के लिए परिजन पीजीआई खानपुर ले गए। पीजीआई पहुंचते ही राजबाला ने दम तोड़ दिया।