Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

होडल में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार घायल, लोगों ने टीम खदेड़ी

A shopkeeper was injured during encroachment removal in Hodal, people pelted stones and chased away the team
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

होडल, 24 जून (निस) : नगर परिषद होडल प्रशासन द्वारा मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के दौरान बस अड्डे के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार के गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण नागरिकों के द्वारा नगर परिषद प्रशासन पर पथराव करके उनको खदेड़ दिया गया व दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

होडल में अतिक्रमण हटाने गई टीम और लोगों में ऐसे बढ़ा विवाद

नगर परिषद प्रशासन के द्वारा बीआई चिम्मन लाल तेवतिया के नेतृत्व में अभियान दल जब बस अड्डे होडल के समीप स्थित अग्रवाल फर्नीचर हाउस दुकान पर पहुंचा तो वहां पर कई लोग दुकान के ऊपर लगे छप्पर को हटा रहे थे। नगर परिषद प्रशासन ने लोगों को वहां से हटाने की चेतावनी दी तो जेसीबी के द्वारा उस छप्पर को गिराने का काम शुरू हुआ। इसी दौरान उसके ऊपर लगाई गई ईंट गिरने लगी और नीचे खड़े दुकानदार महेश कुमार अग्रवाल के सिर पर लग गई।

Advertisement

होडल में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा

इस दौरान छप्पर के नीचे कई लोगों के दबे होने की अफवाह फैलने पर सैकड़ों की संख्या में नागरिक एकत्रित हो गए और उन्होंने नगर परिषद प्रशासन पर पथराव करना आरंभ कर दिया। अतिक्रमण हटाने आई टीम में पथराव के होने से भगदड़ मच गई और जेसीबी को लेकर नप अधिकारी वहां से भाग गए।

क्या कहते हैं नगर परिषद अधिकारी

नप अधिकारी बीआई चिम्मन लाल तेवतिया ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इसके लिए बाकायदा होडल पुलिस थाने से पुलिस फोर्स भी ली गई थी। लेकिन पुलिस कर्मी रास्ते में से ही बगैर बताए इस दस्ते को अकेला छोड़कर के निकल गए थे। पुलिस प्रशासन के न होने के कारण ही नगर परिषद प्रशासन पर नागरिकों के द्वारा यह पथराव किया गया था। जिसके कारण नगर परिषद प्रशासन को अपनी जान बचा करके भागना पड़ा था।

इस घटना में घायल महेश अग्रवाल को होडल के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको कर दिया गया है। महेश अग्रवाल के पुत्र दीपांशु गर्ग ने नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

होडल अतिक्रमण हटाने के संबंध में दुकानदारों से की बैठक

Advertisement
×