शराब के पैसे मांगने पर सेल्समैन के सिर में मारी बोतल, ठेके में भी की तोड़फोड़
रेवाड़ी में थाना सदर पुलिस ने गांव किशनगढ़ बालावास में शराब के पैसे मांगने पर सेल्समैन से मारपीट करने, ठेके का सामान तोड़ने और गल्ले से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव बालावास जमापुर निवासी नितेश उर्फ टिंडा के रूप में हुई है।
शराब के पैसे देने पर हुी कहासुनी
जांचकर्ता ने बताया कि 19 सितंबर को गांव रोहड़ाई निवासी सुनील ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह किशनगढ़ बालावास में शराब के ठेके पर सेल्समैन लगा हुआ है। 18 सितंबर की रात को उसके ठेके पर गांव बालावास जमापुर निवासी नितेश उर्फ टिंडा ने आकर एक शराब का अध्धा देने को कहा। उसने नितेश उर्फ टिंडा को शराब का अध्धा दे दिया।
पैसे मांगने पर नितेश उर्फ टिंडा ने शराब के पैसे देने से मना कर दिया। जिस पर उसने कहा कि वह पैसे नहीं दे रहा है, तो शराब का अध्धा वापस कर दे। सुनील ने आरोप लगाया कि आवेश में आकर नितेश उर्फ टिंडा ठेके अंदर घुस गया। उसने शराब का अध्धा उसके सिर पर मार दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया।
नितेश ने शराब के ठेके में रखी एलसीडी को अध्धा मारकर तोड़ दिया। कूलर और कैमरा भी तोड़ दिया। इसके बाद वहां आई एक महिला ने गल्ले से नकदी भी निकाल ली। उसने ठेके से भागकर अपनी जान बचाई। पड़ोसी दुकानदार दीपक ने उसे ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया।
पुलिस ने थाना सदर रेवाड़ी में मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी गांव बालावास जमापुर निवासी नितेश उर्फ टिंडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।