नरवाना में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रोड मैप किया तैयार
नरवाना, 20 मई (निस)
तहसील में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रोड मेप तैयार किया है और 14 जोन बनाकर ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी। इनमें एक-एक जोनल अधिकारी सहित कई पुलिस कर्मचारी लगाए हैं। एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि शहरी इलाकों में बढ़ते यातायात दबाव, बाजारों में भीड़भाड़, त्योहारी सीजन एवं अन्य सार्वजनिक आयोजनों को देखते हुये यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से शहर नरवाना को कई ट्रैफिक जोन में विभाजित किया है। प्रत्येक जोन में एक अनुभवी ट्रैफिक प्रभारी तथा पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। जोन की सभी टीमों ने अपना कार्य सुचारू कर दिया है। आमजन की राय लेकर यदि इसमें कोई बदलाव की आवश्यकता होगी तो इसमें बदलाव किया जाएगा।
सभी जोनों में यातायात संचालन, व्यवस्था बनाए रखना, जाम की स्थिति में त्वरित समाधान तथा सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराना यातायात पुलिस का दायित्व रहेगा। जोनल अधिकारी एसएचओ पुलिस स्टेशन ट्रैफिक जींद के अधीन कार्य करेंगे। सभी ई-चालान मशीन/मोबाइल वीओसी कैमरा एप व एल्को सेंसर की सहायता से लेन-चेंज, तेज गति से वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग, बुलेट क्रैकर, ब्लैक फिल्म, बिना नंबर प्लेट, गलत पार्किंग व नशे में वाहन चलाने आदि जैसे विभिन्न बिंदुओं पर चालान करेंगे। यातायात जोनों का विवरण के अनुसार नरवाना में रेलवे स्टेशन नरवाना से भगत सिंह चौक नरवाना, भगत सिंह चौक नरवाना से विश्वकर्मा चौक नरवाना, भगत सिंह चौक नरवाना से पुराना बस अड्डा नरवाना, हरियल चौक नरवाना से टोहाना मोड नरवाना तक का रूट निर्धारित किया गया है।