अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पतरेहड़ी में होगा कार्यक्रम
बसपा हरियाणा प्रदेश जोन नंबर 1 की तरफ से संविधान निर्माता डाॅॅ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विचार संगोष्ठी व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन 6 दिसंबर को नारायणगढ़ के गांव पतरेहड़ी में होगा। पार्टी के प्रदेश काॅर्डिनेटर विशाल गुर्जर...
बसपा हरियाणा प्रदेश जोन नंबर 1 की तरफ से संविधान निर्माता डाॅॅ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विचार संगोष्ठी व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन 6 दिसंबर को नारायणगढ़ के गांव पतरेहड़ी में होगा। पार्टी के प्रदेश काॅर्डिनेटर विशाल गुर्जर खदरी ने जानकारी दी कि कार्यकम में मुख्य अतिथि हरियाणा-दिल्ली के केंद्रीय राज्य प्रभारी सीपी सिंह रहेंगे। कार्यकम में जोन नंबर 1 के सभी प्रदेश कमेटी के सदस्य, जोन प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला कमेटी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा कमेटी, सेक्टर अध्यक्षों समेत सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी वर्कर्स मौजूद रहेंगे। विशाल गुर्जर ने कहा कि सभी बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारी गांवों व शहरों में जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। विशाल गुर्जर ने कहा कि जरूरतमंदों के अधिकारों की लड़ाई केवल बसपा ही लड़ सकती है। पार्टी का मिशन समाज में फैले भेदभाव को खत्म कर सर्व संपन्नता लाना है।

