अटेली विधानसभा के गांव उनिंदा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
मंडी अटेली, 6 जुलाई (निस) _ माई भारत नारनौल एवं मुरली वाला सहभागिता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष्य में उनिंदा में रविवार को सेमिनार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह में जिला प्रमुख डाक्टर राकेश, भाजपा के महामंत्री राजपाल रामपुरा, कर्मबीर खिंची, इंद्रजीत यादव, नरेंद्र सराय विशेष रूप से मौजूद रहे। समारोह में भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद पौधारोपण भी किया गया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर सेमिनार आयोजित
मुरली वाला सहभागिता फाउंडेशन की सीईओ अनिता चौहान व उनिंदा के सरपंच शीशपाल पाला ने सभी का अभिनंदन में स्वागत किया। माई भारत की ओर से डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष्य में उनिंदा में रविवार को सेमिनार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेरा युवा भारत के लेखाकार ने माई भारत की विभिन्न स्कीमों व डा.श्याम प्रसाद के जीवन परिचय दिया।
उनिंदा के सरपंच शीशपाल पाला ने समारोह में आने वाले सभी का अभिनंदन व स्वागत किया। मुरली वाला सहभागिता फाउंडेशन का उनिंदा में कार्यालय भी खोला गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष अनिता चौहान ने आगामी कार्यक्रम व योजना बारे में जानकारी दी। माई भारत नारनौल से आये महेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा युवा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्त संस्था है जो भारत के युवाओं की जरूरतों को पूरा करता है। इसके अलावा युवाओं में नेतृत्व के गुणों का विकास एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करता है।
सरपंच शीशपाल पाला ने कहा कि ग्राम पंचायत सरकार के हर विभाग की स्कीमों के क्रियान्वयन करने के लिए हर समय तत्पर रहती है। युवाओं व महिलाओं के उत्थान व कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये हुए हैं। इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कर्मबीर खींची, इंद्रजीत यादव, मुकेश कुमार, कृष्ण शर्मा, पृथ्वीपुरा के सरपंच जसवंत सिंह, भीलवाड़ा के सरपंच विक्रम, माई भारत से सिंटु सुपरवाईजर, संजय बोहरा, ड्रोन सखी आशा, राकेश दूधिया समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में कविता, आदित्य,पारूल अव्वल रही, जिनको पुरस्कृत किया।