ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गरीब छात्रा का कॉन्वेंट स्कूल में करवाया दाखिला

साधनहीन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए कार्य कर रही गरीब परिवार सहायता समिति ने राधिका का द हैरिटेज कान्वेंट स्कूल में कक्षा-9 में दाखिला दिलवाया है। समिति पदाधिकारी अवनीत कौर ने बताया कि राधिका के परिवार के...
Advertisement

साधनहीन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए कार्य कर रही गरीब परिवार सहायता समिति ने राधिका का द हैरिटेज कान्वेंट स्कूल में कक्षा-9 में दाखिला दिलवाया है। समिति पदाधिकारी अवनीत कौर ने बताया कि राधिका के परिवार के सदस्य उसकी पढ़ाई का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं लेकिन वे राधिका को आगे पढ़ाना चाहते हैं। राधिका की पढ़ाई का पूरे वर्ष खर्च समिति द्वारा वहन किया जाएगा, ताकि वह अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी कर सके। एक परिवार की बेटी को शिक्षित करने के इस नेक कार्य में विद्यालय के चेयरमैन विजेंद्र मान का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। वहीं छात्रा के परिजनों के इस पहल पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी की पढ़ाई का खर्च देकर उन्होंने बेटी के जीवन में शिक्षा का उजाला किया है। इससे उसका भविष्य रोशन होगा।

Advertisement
Advertisement