संगति से बनता है मनुष्य का व्यक्तित्व : साध्वी नीरू
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम में सत्संग
Advertisement
जगाधरी, 5 जनवरी (हप्र)
हनुमान गेट स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए साध्वी नीरु भारती ने मनुष्य के जीवन में सत्संग के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रत्येक मानव के स्वभाव, व्यवहार एवं जीवन पर संगति का गहरा प्रभाव होता है। जन्म के पश्चात मानव को जैसा वातावरण और संगति मिलती है, वैसा ही उसका व्यक्तित्व और आचरण बन कर समाज के सन्मुख आता है। साध्वी ने कहा कि सत्संग से मनुष्य का विवेक जागृत होता है, सत्संग में बैठने से केवल महान विचार ही प्राप्त नहीं होते बल्कि सत्संग प्रवक्ता के दिव्य आचरण एवं व्यक्तित्व की तरंगों का प्रभाव भी श्रोता पर पड़ता है।
Advertisement
Advertisement