रिश्तेदार के साथ नहर में नहाने गये व्यक्ति की डूबने से मौत, 17 घंटे बाद मिला शव
टोहाना (निस)
गांव धारसूल कलां में साढ़ू के घर बच्चा होने पर रखे गए कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए नवीन कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने करीब 17 घंटों के बाद सुबह 10 बजे जापतेवाला पुल के पास से शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार बरवाला निवासी नवीन कुमार (30) यहां कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने साढ़ू अमित कुमार के घर घारसूल कलां आया था। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे नवीन रिश्तेदार सोनू के साथ फतेहाबाद ब्रांच नहर में नहाने गया था तो पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही कुलां चौकी पुलिस और रिश्तेदारों ने नहर में उतरकर नवीन की तलाश शुरू की। शनिवार सुबह नहर में पानी का स्तर कम होने पर एसडीआरएफ टीम के सहयोग से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। सुबह 10 बजे जापतेवाला पुल के पास से शव बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।