नहाते समय तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत
कैथल (हप्र) गांव सेरधा में पशुओं को पानी पिलाने गए व्यक्ति की नहाते समय तालाब डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए कैथल भिजवाया।...
Advertisement
कैथल (हप्र)
गांव सेरधा में पशुओं को पानी पिलाने गए व्यक्ति की नहाते समय तालाब डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए कैथल भिजवाया। शनिवार को पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सेरधा निवासी 42 वर्षीय कुलदीप अपने पशुओं को पानी पिलाने तालाब गया था। गर्मी के कारण वह खुद नहाने तालाब में कूद गया। कुछ देर बाद जब बाहर नहीं निकला तो मौके पर अन्य ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने 174 की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement
Advertisement