ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, आठ वर्षीय बच्ची की टांग कटी
टोहाना, 8 जुलाई (निस)
दिल्ली-फिरोजपुर रेललाइन पर पड़ने वाले टोहाना रेलवे स्टेशन से मात्र तीन किलोमीटर पहले गांव बलियांवाला के पास बाप-बेटी अचानक ट्रेन से गिर गए। हादसे में टोहाना निवासी रोहताश की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी 8 वर्षीय बेटी गुंजन भी ट्रेन की चपेट में आने से एक टांग कटने पर गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी अनुसार मूलरूप से उचाना के गांव थुआ-छात्तर निवासी रोहताश अपनी 8 वर्षीय बेटी गुंजन के साथ ट्रेन में सवार होकर टोहाना आ रहा था। टोहाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही उन्हें कुछ गलतफहमी हुई कि शायद उनका स्टेशन पीछे छूट गया है और उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया तो गांव बलियांवाला फाटक के नजदीक वह दोनों ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसे में रोहताश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पुत्री गुंजन भी ट्रेन की चपेट में आने से एक टांग गंवा बैठी और उसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। परिवार से मिली जानकारी मुताबिक रोहताश पिछले दो-तीन साल से टोहाना में अपने बड़े भाई राममेहर के पास रहता था। रोहताश के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं।