‘स्वदेशी, आत्मनिर्भरता से ही समृद्ध हो सकता है राष्ट्र’
जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों व स्वदेशी जागरण मंच की बुधवार को बैठक हुई। इसमें उद्योग व्यापार मंडल, सहकार भारती व व्यापार प्रकोष्ठ सहित कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग संबंधित बयान का स्वागत करते हुए स्वदेशी उत्पादों की खरीद एवं बिक्री से संबंधित कई निर्णय लिए गए। स्वदेशी जागरण मंच से तरूण शर्मा व सौरभ ने कहा कि 1991 में अपनी स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में जागरूकता पैदा कर रहा है। मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज मंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। वैश्विक अनिश्चितताओं की वर्तमान परिस्थितियों में जहां वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, भुगतान प्रणालियों और वैश्विक मुद्राओं को हथियार बनाया जा रहा है।