मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कन्या माध्यमिक स्कूल में 76 लाख से बनेगा मल्टीपर्पज हॉल

कैथल, 5 जुलाई (हप्र) विधायक सतपाल जांबा ने शनिवार को पूंडरी क्षेत्र में 1.33 करोड़ रुपए की लागत के तीन प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूंडरी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 76 लाख की...
Advertisement

कैथल, 5 जुलाई (हप्र)

विधायक सतपाल जांबा ने शनिवार को पूंडरी क्षेत्र में 1.33 करोड़ रुपए की लागत के तीन प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूंडरी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 76 लाख की लागत से बनने वाले मल्टीपर्पज हॉल से की गई। जहां विधायक ने परंपरागत अंदाज में स्कूल की छात्रा से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत करवाई। इसके अलावा गांव बदनारा में 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सरकारी स्कूल में आंगनवाड़ी के कमरे तथा गांव कौल में 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सरकारी अस्पताल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि वे अपने हलके को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुंदरता के क्षेत्र में हरियाणा में अव्वल बनाना चाहते हैं और इसी दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं। हलके के हर गांव में किसी न किसी योजना पर काम जारी है और यह सब प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास के प्रति मजबूत सोच का परिणाम है। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल धर्म सिंह, सरपंच लाभ सिंह, नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि राकेश गोस्वामी, वाइस चेयरमैन रामप्रसाद, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश बरसाना, अमित सैनी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments