ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चलती कार में लगी आग, बैंक मैनेजर जिंदा जले

A moving car caught fire, bank manager burnt alive
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement
लोहारू, 12 मई (निस) : खरकड़ी और मनफरा गांव के बीच सोमवार को सुबह करीब 4 बजे एक चलती कार में आग लग गई। इससे कार में सवार 35 वर्षीय युवक जिंदा जल गया। बाद में मृतक की पहचान लोहारू क्षेत्र के गांव चैहड़ कलां निवासी विकास के रूप में हुई। विकास सिरसा में एक बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत था। सोमवार को वह जयपुर जा रहा था।पुलिस के जांच अधिकारी सत्यपाल ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह हादसे की जानकारी फोन से मिली। इस पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जलती हुई कार में कार चला रहा विकास पूरी तरह झुलस गया था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

शव को कार से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंचा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कार में लगी आग