Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा की जिला तालमेल कमेटी की सीटू कार्यालय में हुई बैठक

संयुक्त किसान मोर्चा जिला तालमेल कमेटी की बैठक सोमवार को सीटू जिला कार्यालय गीता कॉलोनी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक जयकरण कादियान ने अध्यक्षता की और संचालन सह संयोजक कामरेड सुनील दत्त...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा जिला तालमेल कमेटी की बैठक सोमवार को सीटू जिला कार्यालय गीता कॉलोनी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक जयकरण कादियान ने अध्यक्षता की और संचालन सह संयोजक कामरेड सुनील दत्त ने किया। बैठक में विभिन्न किसान व मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान डॉक्टर सुरेंद्र मलिक, हरियाणा किसान सभा के जिला प्रधान सेवा सिंह मलिक, सीटू जिला सचिव जय भगवान, कोषाध्यक्ष नवीन सपरा, एटक जिला प्रधान पवन सैनी एडवोकेट, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राजेंद्र छौक्कर व उप प्रधान अंग्रेज सिंह आदि शामिल है। बैठक में वक्ताताओं ने कहा कि बड़े पूंजीपति घरानों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ 13 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर देश में जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जाएगा। आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने अमेरिकी साम्राज्यवाद के सामने घुटने टेकते हुए देश के किसानों के साथ विश्वासघात किया है। पिछले 3 महीने पहले अमेरिका के उप राष्ट्रपति भारत में आए और उनके साथ कृषि व्यापार संबंधी आगामी समझौते के लिए वार्ता की गई। अमेरिकी दबाव के चलते कृषि क्षेत्र के अंदर विदेशी उत्पादों के लिए दरवाजे खोलने की मोदी सरकार ने सहमति दे दी।

Advertisement
Advertisement
×