मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मारकंडा के साथ लगते गांवों के लिए बनेगा मास्टर प्लान : नवीन जिंदल

सांसद ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा
शाहाबाद के बाढ़ प्रभावित गांव में लोगों की समस्या सुनते सांसद नवीन जिंदल। -निस
Advertisement

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि मारकंडा के आसपास लगते गांवों में पानी से हुए नुकसान की भरपाई को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है कि ग्रामवासियों से बैठक करके भविष्य के लिए इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा। सांसद जिंदल शुक्रवार को नलवी, तंगौर, झरौली खुर्द, मुगल माजरा,कठवा और कलसाना आदि का दौरा करके जल भराव से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मारकंडा के तटबंधों को मजबूत करने के दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों के सहयोग की भी आवश्यकता पड़ेगी। सांसद ने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी केंद्र देश पर क्षतिपूर्ति पोर्टल किसानों के लिए खोला गया है जिसमें उन्हें अपने नुकसान का ब्योरा देना होगा। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पूरा प्लान समझा। सांसद ने बारीकी से जाना कि आखिर हर बार मारकंडा का पानी ओवरफ्लो कैसे होता है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार करें। सरकार से इस प्लान को पूरा करवाने में वह हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर सुभाष कलसाना, यादविंद्र राणा, सर्वजीत कलसानी व रविंद्र सांगवान उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments