नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से हड़पे पांच लाख, युवक पर केस दर्ज
महिला को नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक पर पांच लाख 15 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिविल अस्पताल जगाधरी निवासी गुरमीत कौर ने शहर जगाधरी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह नौकरी की तलाश में थी। 2018 में उसकी मुलाकात नितीश कुमार के साथ हुई। आरोपी ने उसे कहा कि उसकी उच्चाधिकारियों व नेताओं के जान पहचान है। वह उसे नौकरी दिलवा देगा। इसके लिए उसे पांच लाख रुपये खर्च करने होंगे। वह आरोपी की बातों में आ गई। आरोपी ने उसे जनवरी 2018 से दिसंबर 2018 के बीच अलग-अलग करके करीब पांच लाख 15 हजार रुपये ले लिए। आरोपी ने उसे जल्द नौकरी दिलवाने की बात की। मगर कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपी ने उसे नौकरी नहीं दिलवाई। जब उसने इस बारे आरोपी से बात की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी।