इनेलो के प्रदर्शन में पानीपत से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे पंचकूला : कुलदीप राठी
पानीपत, 28 जून (हप्र)
हरियाणा सरकार द्वारा गत माह बिजली के बढाये गये रेटों के विरोध में इनेलो पार्टी द्वारा एक जुलाई को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित बिजली निगम के कार्यालय शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा।
शक्ति भवन पर किये जाने प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने शनिवार को सेक्टर 13-17 स्थित इनेलो जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिला के चारो हलकों पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहरी, समालखा व इसराना से 250-250 कार्यकर्ताओं का पंचकूला में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है और इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
बैठक में वरिष्ठ नेता मनोज जौरासी, हेमराज जागलान, पानीपत शहरी जिला अध्यक्ष कपिल बुद्धिराजा,समालखा हलका प्रधान राजेश झट्टीपुर, इसराना प्रधान राजेंद्र जागलान, पानीपत ग्रामीण प्रधान शमशेर देशवाल व पानीपत शहरी हलका प्रधान अंकित गाबा, कानूनी सैल के जिला संयोजक जतिन मनोचा एडवोकेट, सलीम चौधरी, रोहित जांगडा,जसमेर भादड व राजरूप मच्छरौली आदि मौजूद रहे।
राठी ने कहा कि पंचकूला प्रदर्शन में पानीपत जिला से एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेंगे।