ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गांव सजुमा में मजदूर की सिर व चेहरे पर ईंटों से वार कर की हत्या

कलायत, 16 मई (निस) गांव सजुमा में सिर व चेहरे पर ईंटों से कई बार वार कर करीब 32 वर्षीय मजदूर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा 112 पर डायल किए जाने पर थाना प्रभारी जय...
Advertisement

कलायत, 16 मई (निस)

गांव सजुमा में सिर व चेहरे पर ईंटों से कई बार वार कर करीब 32 वर्षीय मजदूर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा 112 पर डायल किए जाने पर थाना प्रभारी जय भगवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Advertisement

मृतक राजपाल उर्फ काला के चचेरे भाई कर्मचंद ने बताया कि राजपाल पुत्र स्व. बचना की शादी नहीं हुई थी और वह अपनी विधवा माता के साथ गांव में ही मजदूरी करता था। राजपाल कल बृहस्पतिवार से गायब था और रात को भी वह घर नहीं आया। सुबह साढ़े 5 बजे पड़ोसियों से सूचना मिली कि राजपाल का शव गांव सजुमा के अड्डे के पास पड़ा है। चेहरे व सिर पर चोटों के गहरे निशान थे। कर्मचंद ने बताया कि उन्हें गांव के ही 2 लोगों पर शक है, जिनके बारे में पुलिस को बता दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की। भाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है, कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement