महाराजा अग्रसेन जयंती पर जगाधरी में होगा विराट कवि सम्मेलन : आशीष मित्तल
चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती जगाधरी में भी श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई जाएगी। अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया कि इसे लेकर 20 सितंबर को जगाधरी के एक निजी पैलेस में विराट कवि सम्मेलन...
Advertisement
चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती जगाधरी में भी श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई जाएगी। अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया कि इसे लेकर 20 सितंबर को जगाधरी के एक निजी पैलेस में विराट कवि सम्मेलन होगा। इसमें महान कवि विनीत चौहान, दीपक गुप्ता, मोहित सक्सेना, विनोद पाल, यशदीप कौशिक, कमांडो समोद सिंह व प्रीति त्रिपाठी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, प्रसिद्ध उद्योगपति अश्वनी सिंगला, अरूण गुप्ता, भारत गर्ग, विमल अग्रवाल, अश्वनी मित्तल, डा. आदित्य गोयल, ललित सिंगला आदि भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल सभा व अग्रवाल महिला संगठन द्वारा सभी के सहयोग से कराया जा रहा है।
Advertisement
आशीष मित्तल
Advertisement