गोगाजी की स्मृति में विशाल हवन, भंडारा आयोजित
संलग्र गांव त्यौड़ा रविवार को विशाल मेले का आयोजन किया गया। विधायक रामकरण काला द्वारा आयोजित जाहरवीर गोगा महाराज की स्मृति को समर्पित त्यौड़ा स्थित गुग्गा माड़ी पर मेला सम्पन्न हुआ। विधायक इस आयोजन से पूर्व 45 दिन व्रत रखते...
Advertisement
संलग्र गांव त्यौड़ा रविवार को विशाल मेले का आयोजन किया गया। विधायक रामकरण काला द्वारा आयोजित जाहरवीर गोगा महाराज की स्मृति को समर्पित त्यौड़ा स्थित गुग्गा माड़ी पर मेला सम्पन्न हुआ। विधायक इस आयोजन से पूर्व 45 दिन व्रत रखते हैं। शाहाबाद नगर व 76 गांवों के महिला, पुरूषों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया तथा हजारों लोगों ने परंपरा को जारी रखते हुए भंडारे में लंगर ग्रहण किया। काला यहां दूसरी बार के विधायक हैं। माना जाए कि गोगा माड़ी पर होने वाला यह आयोजन राजनीतिक रूप से विधायक का शक्ति प्रदर्शन भी है।
Advertisement
Advertisement