कंबल फैक्टरी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने 4 घंटे में पाया काबू
काबड़ी रोड पर गोपाल काॅलोनी स्थित एक कंबल फैक्टरी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्टरी से धुआं उठते देख लोगों ने सूचना डायल 112 पर पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। उसके उपरांत पानीपत दमकल विभाग की 8 गाड़ियां, करनाल व सोनीपत की दो-दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग से फैक्टरी की मशीनें, गोदाम में रखा कंबलों का स्टॉक व फेब्रिक जल गया और बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार माडल टाउन निवासी अमित की काबड़ी रोड पक्का फाटक के पास ड्रीम फर्निशिंग नाम से कंबल फैक्टरी की पहली मंजिल पर रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर पानीपत फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आस-पास की दुकानों की छतों पर चढ़कर आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के कर्मियों के अनुसार आग लगने वाले स्थान पर रिहायशी एरिया भी है और गलियों की चौड़ाई कम होने पर गाड़ियां पहुंचने में दिक्कत हुई। गनीमत रही कि आगजनी से फैक्टरी में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। माना जा रहा है शाॅर्ट सर्किट से आग लगी। वहीं फायर ऑफिसर गुरमेल सिंह व नोडल अधिकारी अमित गोस्वामी ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थी।