Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निर्जला एकादशी पर सिसला धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

कैथल, 6 जून (हप्र) निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सिसला धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा श्याम के दर्शन करने व उनका आशीर्वाद लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे और बाबा के दरबार में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के सिसला धाम में शुक्रवार को बाबा श्याम के दर्शनों के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़।-हप्र
Advertisement

कैथल, 6 जून (हप्र)

निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सिसला धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा श्याम के दर्शन करने व उनका आशीर्वाद लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे और बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर माथा टेककर अपने सुखमय जीवन की कामना की। सिसला धाम में सुबह से ही श्रद्धालुगण बाबा के जयकारे लगाते हुए दरबार में पहुंचे। समूचा सिसला धाम व आसमान बाबा श्याम के जयकारे हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा से गंूज रहा था। बाबा के दरबार में गायक मंडली में सुभाष सांवरिया, बबीता अग्रवाल, सुदेश रोहिला, दीपक द्विवेदी व श्रीधर कौशिक की प्रस्तुतियों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। पूरा वातावरण श्याम भक्ति में डूबा रहा और श्रद्धालुगण बाबा के भजनों पर झूमते दिखाई दिए। इस भव्य आयोजन में वीर बर्बरीक श्याम ट्रस्ट के प्रधान सुभाष सिसला, कोषाध्यक्ष बलवान शर्मा, सचिव रमेश मित्तल, संरक्षक डॉ. ऋषिपाल, जंगीर सिसला आदि ने बताया कि सिसला धाम में आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और प्रसाद के रूप में विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समिति सदस्य सीरिया फौजी, बलजीत सिंह, किताब सिंह, डॉ. ओमप्रकाश, दयानंद फौजी, पुजारी राजीव शर्मा, दीपक शर्मा, सुखदेव,देवी लाल, कुड़ा राम मौजूद थे।

Advertisement

मीठे पानी की लगाई छबील

इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय में छबील सेवा का आयोजन श्रद्धा एवं सेवा-भाव से किया गया। यह छबील निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में एनएनएस द्वारा लगाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय गेट पर आने-जाने वाले राहगीरों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को शीतल मीठा जल एवं शरबत वितरित किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि भीषण गर्मी में ठंडे जल की यह सेवा सभी के लिए राहत देने वाली रही।

जगाधरी (हप्र) : कई जगह मीठे पानी की छबील लगाई गई। श्रद्धालुओं में निर्जला व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की। सुबह ही क्षेत्र के प्राचीन विष्णु भगवान मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर दयालगढ़ ,प्राचीन देवी भवन बाजार मंदिर जगाधरी ,प्राचीन शिव मंदिर भटली, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

Advertisement
×