सनातन एकता पदयात्रा में उमड़ा सैलाब, बागेश्वर महाराज ने किया धर्म रक्षा का आह्वान
सनातन एकता पदयात्रा के दौरान पलवल/होडल की धरती पर मंगलवार को सनातन आस्था, उमंग और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकाली जा रही “सनातन एकता पदयात्रा” जब पलवल...
सनातन एकता पदयात्रा के दौरान पलवल/होडल की धरती पर मंगलवार को सनातन आस्था, उमंग और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकाली जा रही “सनातन एकता पदयात्रा” जब पलवल पहुंची, तो जनसैलाब उमड़ पड़ा। महाराज ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब सभी सनातन प्रेमी एक होकर धर्म की रक्षा के लिए खड़े हों। उन्होंने कहा कि वे हिंदुओं को जगाने आये हैं और हिंदुओं को जगाकर ही रहेंगे।
बोस स्टेडियम से शुरु हुई सनातन एकता पदयात्रा
पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ शुरू हुई यात्रा कुसलीपुर, अटोंहा, शुगर मिल, बाम्रीखेड़ा, मीत्रोल और औरंगाबाद होते हुए आगे बढ़ी। जगह-जगह पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़ों और जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र राममय हो उठा। महाराज ने कहा कि यह सनातन की सुनामी है, जो हर हिंदू के भीतर उठनी चाहिए। यह यात्रा समाज में एकता और शांति का संदेश लेकर चल रही है।
भक्तिभाव से सराबोर पलवल, नेताओं ने भी दिखाया समर्थन
पलवल में देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ‘राम के थे, राम के हैं, राम के रहेंगे’ गीत से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रख्यात गायिका अंजलि द्विवेदी ने भी भजन प्रस्तुत कर भक्तिभाव का माहौल बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचवटी आश्रम के महामंडलेश्वर ऋषि कुमार दास महाराज ने की।
अनाज मंडी में होगा सनातन एकता पदयात्रा का ठहराव
पलवल में इस अवसर पर हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, पूर्व विधायक दीपक मंगला, विधायक हरेन्द्र रामरतन और खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम सहित कई नेताओं ने यात्रा में हिस्सा लेकर बागेश्वर महाराज से आशीर्वाद लिया। राजेश नागर ने कहा कि यह यात्रा सिद्ध कर रही है कि सनातन संस्कृति हमारी विरासत ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है।
बाबा बागेश्वर ने दिल्ली हादसे की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कट्टरपंथी समाज में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, पर सनातनियों को कोई रोक नहीं सकता। हमारा लक्ष्य है कि भविष्य में हिंदू सुरक्षित और संगठित रहें।
होडल में सनातन एकता पदयात्रा का भव्य स्वागत, दिलाई गई सनातन एकता की शपथ
मंगलवार शाम को बागेश्वर महाराज की सनातन एकता पदयात्रा उपमंडल होडल पहुंची, जहां नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर महाराज का भव्य स्वागत किया। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, पूर्व विधायक दीपक मंगला, विधायक हरेन्द्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष शीशपाल सौरोत तथा अनेक संतों ने यात्रा में भाग लिया। महाराज ने भक्तों को सनातन एकता की शपथ दिलाई और कहा कि यह यात्रा तभी थमेगी जब हर सनातनी जागृत हो जाएगा।
प्रशासन ने सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। यह 10 दिवसीय यात्रा 16 नवंबर तक चलेगी, जो दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश होते हुए वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के साथ संपन्न होगी। श्रद्धा, एकता और राष्ट्रभक्ति का यह संगम अब उत्तर प्रदेश की सीमा की ओर बढ़ चला है।

