मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ताऊ देवीलाल जयंती पर रोहतक में होगी ऐतिहासिक रैली : सुरजीत संधू

इनेलो के इसराना हलका प्रभारी सुरजीत संधू, हलका प्रधान राजेंद्र जागलान व प्रदेश सचिव हेमराज जागलान सहित अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को इसराना हलके के करीब 10 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों को रोहतक में 25 सितंबर को...
पानीपत के इसराना हलके में ग्रामीणों को रोहतक रैली का निमंत्रण देते सुरजीत संधू, राजेंद्र जागलान व अन्य। -हप्र
Advertisement
इनेलो के इसराना हलका प्रभारी सुरजीत संधू, हलका प्रधान राजेंद्र जागलान व प्रदेश सचिव हेमराज जागलान सहित अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को इसराना हलके के करीब 10 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों को रोहतक में 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण दिया गया।

इनेलो पदाधिकारियों ने हलके के गांव कैत, शाहपुर, बिजावा, इसराना, परढाना, कारद, भाऊपुर, कालखा व सुताना आदि का दौरा किया और सभी गांव में पहुंचने पर इनेलो पदाधिकारियों का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

Advertisement

वहीं हलका प्रभारी सुरजीत संधू ने कहा कि ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली को लेकर प्रदेश की जनता में भारी जोश एवं उत्साह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और अब तक हुई देश की सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ने का काम करेगी। हलका प्रधान राजेंद्र जागलान ने कहा कि इसराना हलके से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता रोहतक रैली में पहुंचकर स्वर्गीय ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जनसंपर्क कार्यक्रम का नेतृत्व हल्का प्रधान राजेंद्र जागलान और प्रदेश सचिव हेमराज जागलान ने किया। इस अवसर पर अमन मांडी ,महाबीर नंबरदार व विजय बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments