ताऊ देवीलाल जयंती पर रोहतक में होगी ऐतिहासिक रैली : सुरजीत संधू
इनेलो पदाधिकारियों ने हलके के गांव कैत, शाहपुर, बिजावा, इसराना, परढाना, कारद, भाऊपुर, कालखा व सुताना आदि का दौरा किया और सभी गांव में पहुंचने पर इनेलो पदाधिकारियों का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
वहीं हलका प्रभारी सुरजीत संधू ने कहा कि ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली को लेकर प्रदेश की जनता में भारी जोश एवं उत्साह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और अब तक हुई देश की सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ने का काम करेगी। हलका प्रधान राजेंद्र जागलान ने कहा कि इसराना हलके से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता रोहतक रैली में पहुंचकर स्वर्गीय ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जनसंपर्क कार्यक्रम का नेतृत्व हल्का प्रधान राजेंद्र जागलान और प्रदेश सचिव हेमराज जागलान ने किया। इस अवसर पर अमन मांडी ,महाबीर नंबरदार व विजय बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।