ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रगतिशील किसानों का समूह खाेलेगा 100 एग्री इनपुट स्टोर

नॉर्दर्न फार्मर्स मेगा एफपीओ के स्थापना दिवस पर जुटे विदेशी प्रतिनिधि
अम्बाला शहर में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए प्रगतिशील किसान प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र

अम्बाला शहर, 12 फरवरी

Advertisement

प्रगतिशील किसानों के नार्दर्न फार्मर्स टीम ने मौजूदा वर्ष में एफपीओ के साथ मिलकर 100 एग्री इनपुट स्टोर खोलने और उन्हें अन्य कृषि प्रोजेक्ट के साथ जोड़ने की घोषणा की। यह घोषणा उन्होंने हिसार रोड स्थित एक रिसोर्ट में मनाए गए अपने 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर की।

इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसानों, कृषि विशेषज्ञों और उद्यमियों ने भाग लिया। इसके अलावा नॉर्दर्न फार्मर्स की कनाडा स्थित सहायक कंपनी के संस्थापक इस आयोजन में खास तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के निदेशक पुनीत सिंह थिंद, नवीन कुमार आंतिल, अजय मलिक, अनुराज सिंह, गवनीत सिंह, सीईओ हरप्रीत सिंह और कनाडा से मनिंदर गिल ने पिछले 5 वर्षों में किसानों के सशक्तिकरण और एफ पीओ की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अलग-अलग फसलों के हिसाब से बने एफपीओ किसानों को संगठित कर उनकी आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कनाडा में स्थापित नई सहायक कंपनी और वहां से किसानों के लिए आयत किये जा रही उन्नत कृषि मशीनों और जैव समाधानों की जानकारी दी। इस मौके पर नार्दर्न फार्मर्स के इंडस्ट्री पार्टनर्स सम्मुनती के डायरेक्टर प्रवेश शर्मा पूर्व आईएएस, जीपीएस रीनयुबलस के सह संथापक मेनक चुतर्वेदी, कनाडा हाई कमीशन से स्कॉट मेटीस, फेम संस्था से शुभंगम खन्ना, एस्कॉर्ट कबोटा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से अशोक देसाई और यंग इनोवेटिव फार्मर्स क्लब से गुरबिंदर सिंह बाजवा ने नार्दर्न फार्मर्स टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।

किसानों को दी जा रही सुविधाओं पर विचार-विमर्श

किसान संगठनों की ओर से विचार व्यक्त करते हुए प्रगतिशील किसान हरबीर सिंह, रणधीर सिंह, गुरविंदर सिंह सोही, दुष्यंत सिंह, गुरजिंदर सिंह, मनोज शयोकंद और अन्य किसानों ने एफपीओ और नॉर्दर्न फार्मर्स द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर विचार व्यक्त किए। निफ्टेम कुंडली के छात्र विशाल और शोभित विशेष रूप से इस कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की और उनके अनुभवों को समझने का अवसर प्राप्त किया।

Advertisement