Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा स्टीलर्स की स्वर्णिम विजय पर भव्य जुलूस का आयोजन

सावित्री जिंदल ने कहा- गोल्ड की चमक ने सूरज की कमी को पूरा कर दिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा स्टीलर्स की प्रो कबड्डी में स्वर्णिम जीत पर शनिवार को हिसार में आयोजित समारोह में विधायक सावित्री जिंदल।-हप्र
Advertisement

हिसार, 11 जनवरी (हप्र) : हरियाणा स्टीलर्स की प्रो कबड्डी में स्वर्णिम जीत के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य विजय जुलूस और उल्लास समारोह का आयोजन किया गया। वाहन को भव्य रूप से सजाकर उसमें हरियाणा स्टीलर्स टीम के विजेताओं को हिसार के लोगों से रूबरू करवाया गया। इस अवसर पर टीम के स्वामी और जेएसडब्ल्यू के निदेशक पार्थ जिंदल ने स्वयं ट्रॉफी उठाकर जनता को दिखाते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। फिर अपनी दादी सावित्री जिंदल को अपना रोल मॉडल बताकर उन्हें गोल्ड ट्रॉफी अर्पित की।

जुलूस का नेतृत्व हिसार की विधायक और जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने किया। शोभायात्रा जिंदल पुल से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर पर संपन्न हुई। गिरी सेंटर पर आयोजित जनसभा में जेएसडब्ल्यू के निदेशक पार्थ जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल की रजत पदक जीत को हमारी टीम ने अपनी मेहनत और समर्पण से इस बार स्वर्णिम बना दिया है। सावित्री जिंदल ने कहा कि यह जेएसडब्ल्यू, पार्थ व पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। यह सिर्फ हरियाणा के लिए ही नहीं अपितु पूरे भारत देश के लिए प्रेरणा है। हम सभी को इस जीत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रो कबड्डी हरियाणा स्टीलर्स गोल्ड की चमक ने सूरज की कमी को पूरा कर दिया। टीम के कोच मनप्रीत सिंह ने इस जीत को टीम वर्क, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया। इस अवसर पर हरियाणा स्टीलर्स टीम के कोच मनप्रीत सिंह, टीम कप्तान जयदीप दहिया, सीईओ दिव्यांशु सिंह, मैनेजर कपिल गुरदित्ता, आदित्य, राहुल सेतपाल, आशीष, विनय, सचिन, विशाल टाटे, शिवम पठारे, निरगुलिया, सत्यप्रकाश सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×