मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीदी दिवस पर 25 को कुरुक्षेत्र में होगा महा समागम, मोदी पहुंचेंगे : रमेश कुमार

नगर कीर्तन यात्रा का जिला परिषद के चेयरमैन ने किया स्वागत
यमुनानगर के बिलासपुर में नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत करते जिला परिषद के चेयरमैन रमेश कुमार ठसका व अन्य।  -हप्र 
Advertisement

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर यमुनानगर के साढौरा से चौथी पवित्र नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुद्वारा ड्योढ़ी साहिब साढौरा से मंगलवार को किया था। 18 नवंबर को यात्रा सरांवा, पाबनी, महलावाली, बालछ्प्पर, गुलाबनगर चौक, जड़ोदा, भेड़थल, व्यासपुर से होकर कपालमोचन में पहुंची और यात्रा का रात्रि ठहराव गुरुद्वारा कपालमोचन में हुआ। बुधवार को यात्रा को जिला परिषद के चेयरमैन रमेश कुमार ठसका ने आगे के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन यात्रा कपालमोचन वाया व्यासपुर, चोराही, ललहाड़ी मोड़, लेदी, हाफिजपुर, पुराना बांस (प्रतापनगर), अनाज मंडी (प्रतापनगर), चुहड़पुर कलां, मलिकपुर खादर, उर्जनी, शेरपुर मोड़, छछरौली से होती हुई बूड़िया गुरद्वारा में पहुंचेगी। यहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद यह यात्रा जिला के अन्य स्थानों से होती हुई कुरुक्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी।

उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर प्रदेशभर में चार पवित्र नगर कीर्तन यात्राएं निकाली जा रही हैं जो हरियाणा के सभी जिलों से गुजरेंगी। इन यात्राओं का समापन 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा, जहां सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में महा समागम का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर एचएसजीएमसी के सीनियर एडिशनल प्रधान गुरबीर सिंह, सदस्य बलदेव सिंह कायमपुरी, सचिव नरेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरसिमरन सिंह, करनैल सिंह प्रधान गुरुद्वारा व्यासपुर, व्यासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार व कपाल मोचन गुरुद्वारा के प्रबंधक हरविंदर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news
Show comments