Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एनसीसी कैडेट्स के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एप्लाइड स्टडीज़ (एमडीयू-सीपीएएस), सेक्टर-40, गुरुग्राम में एनसीसी कैडेट्स के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप के. अहलावत ने एनसीसी कैडेट्स...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड अप्लाइड स्टडीज सेंटर सेक्टर- 40 में एनसीसी कैडेट्स के सम्मान में आयोजित समारोह में भाग लेते छात्र और अध्यापक। - हप्र
Advertisement
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एप्लाइड स्टडीज़ (एमडीयू-सीपीएएस), सेक्टर-40, गुरुग्राम में एनसीसी कैडेट्स के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप के. अहलावत ने एनसीसी कैडेट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पदक और प्रमाणपत्र वितरित किए।

एनसीसी कैडेट्स ने किया शानदार प्रदर्शन

एनसीसी सीटीओ डॉ. स्नेहलता ने बताया कि एमडीयू-सीपीएएस, सेक्टर-40, गुरुग्राम के 4 हरियाणा (गर्ल्स) बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने फरीदाबाद में आयोजित, एटीसी-159 (एनुअल ट्रेनिंग कैंप) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 से अधिक पदक और ट्रॉफियाँ जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया ।

Advertisement

इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने एंकरिंग, फायरिंग, रस्साकशी, रेस, खो-खो, पायलटिंग, गार्ड ऑफ ऑनर, आईटी विभाग और सजावट जैसी विभिन्न गतिविधियों में असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया।

Advertisement

एमडीयू-सीपीएएस ने सभी प्रतिभागी संस्थानों में सर्वाधिक पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला संस्थान बनने का गौरव प्राप्त किया। एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर में 7 स्वर्ण, पायलटिंग में 4 स्वर्ण, एंकरिंग में 2 स्वर्ण (सीनियर अंडर ऑफिसर लावणिका त्यागी एवं कैडेट भूमिका शर्मा) अव्वल रही।

रेस में 1 स्वर्ण (कैडेट सवित्री), आईटी विभाग में 5 स्वर्ण, कैंप सीनियर में 1 स्वर्ण (कैडेट वंदिता), कंपनी सीनियर में 1 स्वर्ण (अंडर ऑफिसर रिशिका), पोस्टर मेकिंग में 1 स्वर्ण (कैडेट मिन्नी चौहान), आरडीसी प्रतिनिधित्व हेतु विशेष प्रशंसा के लिए 1 स्वर्ण, फायरिंग प्रतियोगिता में 1 रजत (कैडेट दिया यादव), वाद-विवाद में 1 कांस्य (सीनियर अंडर ऑफिसर लावणिका त्यागी), रस्साकशी में 5 कांस्य, खो-खो में 7 कांस्य तथा सजावट समिति में 5 स्वर्ण पदक हासिल किये।

समारोह में संबोधित करते हुए प्रो. प्रदीप के. अहलावत, निदेशक, एमडीयू-सीपीएएस ने कहा कि हमारे एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र निर्माण के सच्चे वाहक हैं। उनका अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता समाज के विकास के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर प्रोफ. अहलावत ने 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कर्नल अमित बिष्ट, एसएम (सेना मेडल) तथा सूबेदार मेजर रामू सिंह को भी कैडेट्स के मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया।

Advertisement
×