मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्री गणेश उत्सव में भव्य भजन संध्या का आयोजन

सीवन के शांति मोहल्ला में चल रहे श्री गणेश उत्सव में रविवार रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध भजन गायक विक्की फिरोजपुरिया की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि...
सीवन में आयोजित भजन संध्या में भजन गाते गायक। -निस
Advertisement

सीवन के शांति मोहल्ला में चल रहे श्री गणेश उत्सव में रविवार रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध भजन गायक विक्की फिरोजपुरिया की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. कमला मदन ने विधिवत रूप से ज्योति प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर समिति के सदस्य सुरेश मदान ने बताया कि जिस प्रकार हर वर्ष गणेश उत्सव में भक्तों का उत्साह बढ़ता है, उसी प्रकार इस वर्ष भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। भजन संध्या की शुरुआत श्री गणेश वंदना से की गई। इसके बाद विक्की फिरोजपुरिया के भजन-‘नागा बाबा ने लगा दी सीवन वालों की मौज’ और अमन व शालू का भजन ‘गेट खोल के आजा मेरी माता शेरावाली’ पर श्रद्धालु भक्तिभाव में झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान श्री राधा-कृष्ण और सुदामा की झांकी भी निकाली गई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संध्या के समापन पर आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर नीरू चावला, संजीव, टोनी, नारायण, नीरू मुटरेजा, शगुन, मंगली, रानी और आशा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments