मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एक अच्छा फोटोग्राफर वही, जो कैमरे की नजर से कहानी कह सके : ग्रोवर

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के दाखिला निदेशक राजेंद्र गोयत ने कहा कि आज से लगभग 180 साल पहले जब कैमरे का आविष्कार हुआ था...
कैथल के एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में विजेताओं को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के दाखिला निदेशक राजेंद्र गोयत ने कहा कि आज से लगभग 180 साल पहले जब कैमरे का आविष्कार हुआ था तब तस्वीरें केवल ब्लैक एंड व्हाइट में मिलती थीं। समय के साथ रंगीन फोटोग्राफी आई और आज हम डिजिटल युग में हैं, जहां मोबाइल फोन तक में बेहतरीन कैमरे मौजूद हैं। विभाग अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि फोटोग्राफी केवल तकनीक नहीं, बल्कि इसमें संवेदनाओं को पकड़ने की क्षमता होनी चाहिए। एक अच्छा फोटोग्राफर वही, जो कैमरे की नजर से कहानी कह सके, लोगों की भावनाओं और प्रकृति की खूबसूरती को तस्वीरों में उतार सकें। कार्यक्रम में एक फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें अंजू प्रथम, प्रवीण द्वितीय, महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्रों को आए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement